TOP POST ON LIFE/EXPERIENCE/FEELINGS/हिन्दी कविता # मन की बात # एहसास # शायरी # मैं कहना चाहती हूँ # मन भ्रमण # ज़फ़र का सफ़र # दिल से # मेरा अनुभव #QUOTES/STATUS/WHATSAPP/INSTAGRAM/

HELLO EVERYONE………….MY NAME IS SONALI SINGHAL….I LOVE TO WRITE…WRITING MY EXPERIENCE GIVES ME STRENGTH, ENCOURAGEMENT AND POWER TO EXPRESS  AND IT ALSO GIVES  MY WORDS, MY FEELINGS WINGS TO FLY…THANK YOU 

THIS PAGE IS ABOUT HINDI POETRY,हिन्दी कविता , SHAYRI, KAVITA ,QUOTES, STATUS, EXPERIENCE OF LIFE ,PASSION FOR WRITTING

मेरा अनुभव मेरा परिचय 
ये मार्ग दर्शनमुझे तेरी ओर खीचें अधूरे नही है हमपर तुम्हारे बिना पूरे नही है हम 

सबर की किसको है खबर

सबको है नए युग का असर

बस यही रह गई थी कसर

जीना गए भूल ज़िन्दगी कर रहे हैं बशर

क्योंकि भाग रहे हैं सब ऐसे

अपनो की छूट रही है पकड़

ना सुकूं की हवा है अपनों की दवा 

फिर भी कल्युग के मरीज़ की टूटती नहीं अकड़

आलम ये है

कि जाना है वहां जहां नहीं है कोई डगर

गुम गएं है चकाचौंध में ऐसे

साथ ना अपने ना मंज़िल  ना ही है कोई सफ़र

अब वक़्त भी झींक रहा है

खुद वक़्त भी सीख रहा है

इक्कीसवी सदी के इस बदलते रुख को तो

वक़्त भी खींच रहा है

वक़्त कभी बुरा नहीं होता

बस हमारे कर्म आंखों पर पर्दा दाल देते हैं

और हमे कल तक खुशबू देने वाले गुलाब की खुशबू

से तक्लीफ होने लगती है

मैं नादान ही खुश था

जैसे जैसे सबको समझने लगा

रास्तों में खोने लगा

बहुत बार टूट कर

या सबक पाया है

जब मंजिलें धुंधली हों

और कांटे हरे

सिर्फ खुद के हौसले से जुड़े रहना है

कष्ट कैसे भी हों

हो जाएंगे परे

जो भी जना है

यक़ीनन अदभुत है बना

कमाल की बात ये है कि

उस रचनाकार से फिर भी

हर कोई है तना

कर्म अपना कोई देखता नहीं

फिर कहता

मेरे साथ ही ऐसा हुआ क्यों

जबकि पता है

हर इक फल उसके ही  कर्म से है बना

गैरों की बातों में आकर कभी

 किसी अपने ना ठुकराना मेरे दोस्त

वक़्त की मार पड़ी तो समझ आया

उन्हें हमारे मजबूत रिश्ते से तकलीफ थी

क्योंकि उन्होंने हमारे जैसे दोस्त नहीं था पाया