TOP POST ON CORONA/FIGHT/#Hindiquotes #bestHindipoetry #poetry #हिन्दीकविता #मनकीबात #एहसास #शायरी #मेराअनुभव #lifeexperience #feelings #मैंकहनाचाहतीहूँ #मनभ्रमण #ज़फ़रकासफ़र #दिलसे #मेराअनुभव #lifeexperience #feelings #Thoughts #love #life #celebration #sad #happylife #hearttouchingthoughts #live #beautiful #प्रभुकृपा #smile #salute #women #positivethinking #माँ #festival #inspirationalquotes #lifelessons #family #friends #sonalinirmit

HELLO EVERYONE………….MY NAME IS SONALI SINGHAL….I LOVE TO WRITE…WRITING MY EXPERIENCE GIVES ME STRENGTH, ENCOURAGEMENT AND POWER TO EXPRESS  AND IT ALSO GIVES  MY WORDS, MY FEELINGS WINGS TO FLY…THANK YOU

मेरा अनुभव मेरा परिचय 

ये मार्ग दर्शन

मुझे तेरी ओर खीचें 

अधूरे नही है हम

पर तुम्हारे बिना पूरे नही है हम 





Corona 
के राज में 
जो डर गया
समझो वो तर गया
जो हर पल घर पर है
वो कल भी घर पर है
जिसने नियमों का पालन नहीं किया
उसने ज़िन्दगी के साथ संघर्ष किया

इस महामारी के वक़्त में

सब कुछ जानते हुए भी

जो देश सेवा में समर्पित हैं

उन सभी को हमारी अनगिनत दुआएं अर्पित है 

जिनके प्रयास से हमारे जीवन में गतिविधि है

जो वास्तव में देश के प्रतिनिधि हैं

वे ही हैं दुनिया के असली हीरो 

फिर चाहे हो

सरकार या सफाई कर्मचारी 

डॉक्टर ,पुलिस या हमारे वीर जवान

कोई सेवा से पीछे नहीं हटा 

जैसे ही संकट में आया हिंदुस्तान

ऐसे देश की विजय निश्चित है

जहां के लोग सेवा भाव से शिक्षित हैं

जय हिन्द





बात विचारणीय है
कि आखिर जी रहे हैं किसके साथ
क्या कभी विचार किया है
क्या कभी हालात के पहलुओं को
सोच समझ कर स्वीकार किया है
गलत तो हम भी हो सकते हैं
क्या इस आइने का कभी दीदार किया है

 



कलयुग के उस स्तर पर
आज इंसा है खड़ा
जहां हर मनुष्य
महत्वाकांक्षाओं से घिर पड़ा
सांसे उधार की लगती है सबकी
प्यार की कीमत हो गई बहुत सस्ती
खुला बिकता है ईमान
जो सोच भी नहीं सकते होने लगा है वो
अब तो कलयुग भी रहता हैरान



देश की पूर्ण आज़ादी
तभ तक है अधूरी
जब तक देश का प्रतियेक नागरिक ना समझे
कि उसका सहयोग भी है जरूरी