HELLO EVERYONE………….MY NAME IS SONALI SINGHAL….I LOVE TO WRITE…WRITING MY EXPERIENCE GIVES ME STRENGTH, ENCOURAGEMENT AND POWER TO EXPRESS AND IT ALSO GIVES MY WORDS, MY FEELINGS WINGS TO FLY…THANK YOU
मुद्दत हुई बात करे कुछ गुज़रे
अफ़सानो की
जी रहे हैं जाने किस धुन में ज़माने की,
पियास है
पानी भी है
फिर रहते हैं पियासे,
सियासत मिल गई
ज्ञान भरा है,
फिर भी रहते जिगयासे ,
समुंदर पसंद है
उसके उफान नही,
बस बाते बड़ी है
काम नही ,
गीता – क़ुरान सब पढ़ी
पर मन में ना उतरी उसकी एक भी कड़ी ,
मुह पर दिखावटी मुस्कुराहट लिए बैठे है
और मन में है नफ़रत भारी ,
दुनिया बेहद खूबसूरत है जानते हैं
पर जीने के सच को नही मानते हैं
गुज़रते वक़्त के साथ
हम कितना भी दौड़ लें
कुछ दिल से जुड़े लोगों की
हसीन यादें हमारा साथ कभी नही छोड़ती ,
वक़्त के हारे हम भले ही उनसे दूर हो जाएँ
पर यादें हमारे रास्तों को उनके पास ही मोड़ती………
एक अजीब सा रिश्ता बनता जा रहा है
उन चेहरों के साथ ,
जिनके पीछे छिपे होते हैं गहरे राज़ ,
या यूँ कह लो की ज़िंदगी की गहराई का अनुभव मिलता है ,
जो किताबों के ज़रिए मुझे मिलता नही
क्योंकि उनकी हसी के पीछे गम को
जब भी पढ़ने की कोशिश करता हूँ ,
तूफ़ानो में नाव चलाने के हुन्नर में
और भी गहरा उतरता हूँ
सपने
खुवाबों में तुम रखते हो हमसे वास्ता
हर उम्मीद का गुज़रता है तुमसे रास्ता ,
खो जाते हो तुम , भोर होने पर
ढूंढता रहता हूँ तुम्हे हर डगर ,
क्या वास्तविकता से तुम्हारा नाता नही
या
होश में बैठा मानव तुमको भाता नही ………….
बादशाह कहते थे लोग हमें
जब तक हम ना समझ थे
जब जब सीख कर आगे बढ़े
वही लोग नसीहत देने को
हर मोड़ पर मिले खड़े ……