गिर गया तो संभाल लेते हैं
फँस जाउँ निकाल देते हैं,
खबर ना दूँ
तो भी आ जाते हैं
फिर पीट कर
मल्हम लगा जातें हैं
कमीने हैं पर दिल के यार है
सच कहूँ
ज़िंदगी तब तक ही मज़ेदार है
जब तक दोस्तों के साथ बिताए वक़्त की हिस्सेदार है………
गिर गया तो संभाल लेते हैं
फँस जाउँ निकाल देते हैं,
खबर ना दूँ
तो भी आ जाते हैं
फिर पीट कर
मल्हम लगा जातें हैं
कमीने हैं पर दिल के यार है
सच कहूँ
ज़िंदगी तब तक ही मज़ेदार है
जब तक दोस्तों के साथ बिताए वक़्त की हिस्सेदार है………