HELLO EVERYONE MY NAME IS SONALI SINGHAL………I BELEIVE MY KRISHNA



जब से लेने लगी प्रभु तेरा नाम,
मैं तो जग मे हो गई बदनाम ,
अब तेरे ध्यान के सिवाए
और कुछ ना मन को भाए
लोभ माया का छूटा साथ
समझ ना आवे कोई काम,
हे कृष्ण मुरारी बंसी वाले
मैं तो हो गई बदनाम
तेरे एक नाम मैं संपूर्ण चारो धाम,
हे मेरे कन्हैया अब तू ही मेरा दिन ,
तू ही मेरी शाम,
दे कर चरनो मे स्थान
तूने किया एहसान
जीते जी मिली मुक्ति करके तेरा धयान
हे गिरधर बंसी वाले ,
मैं तो हो गई बदनाम
अब ऐसी कृपा बरसाना प्रभु
किसी की ना परवाह करूँ
जो छवि बसी है तुमरी हमरे मन मे
उसी के साथ छूटे प्राण,
हे कृष्ण मुरारी बंसी वाले मैं तो हो बदनाम,
निरंतर करती रहू तेरा गुणगान
हर ओर गूँजे तेरा ही नाम
सत्संग सेवा साधना के साथ पहुँचू तेरे धाम
हे मेरे कृष्ण भगवान जब से लेने लगी तेरा नाम मैं तो हो गई बदनाम…………..
मेरे प्रभु मुझे पर कृपा करो
इस भक्त की ओर दया करो,
तू मुझमें रहे में तुझमें रहूँ
हर हाल में नाम तेरा जपता रहूँ,
पूरब में हूँ चाहे पश्चिम में
नज़रो में ध्यान बस तेरा ही हो
मंज़िलों पर निडर चलता रहूँ
जिस नगर में बसु
वहाँ बसेरा तेरा ही हो,
फूलों पर चलूं या काँटों पर
कदम मेरे ये कभी ना हिले
चाहे भीड़ में हूँ या एकांत में
समक्ष मेरे सदा तू ही मिले……..
जय श्री कृष्णा