HELLO EVERYONE MY NAME IS SONALI SINGHAL…I LOVE TO WRITE….MOTHERS LOVE IS UNCONDITIONAL….RESPECT HER BEYOND YOUR CAPABILITY
माँ जीवन मे अनमोल है
माँ मीठे पियार के बोल है,
माँ अंधेरे का उजाला है
माँ पियार के रस से भरा पीयाला है,
माँ है तो सब कुछ निराला है
साथ चालू गर माँ के खुल जाता बंद हर एक टाला है,
माँ के चर्नो मे चारो धाम है
माँ ही सुबह और माँ ही शाम है,
माँ की गोध मे संसार है
माँ की आँखों से बरसता अनंत पियार है,
माँ तू जगदंबा है
हमारे आगे खड़ा हुआ खंबा है,
जो हर धूप छाँ से हमे बचाती है
गोध मे सिर रख हमे सुलाती है
माँ तू विस्तार है
माँ तू गीता का सार है,
माँ संवेदना है
माँ तू चेतना है,
माँ का सर पर हाथ है तो सब आसान है
माँ है तो सर पर आसमान है,
माँ तू महान है
माँ तेरे चर्नो को मेरा शत शत प्रणाम है
तू है तो मुझमे जान है
वरना सब कुछ बेज़ुबान है…….
माँ तू महान है…….
आज फिर माँ की गोद मे सिर रख कर सोने का
मान करता है,
भागती हुई इस ज़िंदगी मे कुछ पल अपना होने को मान करता है,
शायद घड़ा बहुत भर गया है
जिसको हलका करने ,
माँ के आगे रोने को मन करता है,
क्युकि आज याद आते हैं वो दिन ,
जब जीते थे ज़िम्मेदारीओं के बिन
जब हर तरफ थे खिलोने,
आँखों मे सपने सलोने ,
ना कोई वादे ना कोई कसमे,
हर पल थे अपने,
और हम अपनी माँ के सपने……………
माँ तू ही मेरा जहान है
माँ तुझसे ही मेरा नाम है
तू जहाँ है
वहीं मेरे लिए जन्नत है
तेरा आशीर्वाद बना रहे सदा
यही खुदा से मेरी मन्नत है