HELLO EVERYONE …..MY NAME IS SONALI SINGHAL…..I AM BLESSED THAT I AM A GIRL….A PAMPERED DAUGHTER….AND I AM BLESSED TO HAVE A BEAUTIFUL DAUGHTER TOO…..ये बेटियाँ बड़ी प्यारी होती हैं
मेरे सपनो को वो पर लगाती
संग अपने वो मुझे मेरे सपनो से मिलवाती
मेरी बातों को वो इशारे से समझ जाती
कभी कभी तो वो
मुझे – मुझसे ही मिलवाती
बेटियों से जीवन की हर काली खिल जाती
ये बेटियाँ नसीब वालों को ही मिल पाती….
सारे जहाँ की खुशियाँ वो अपने स्नेह से दे जाती
माँ होने का एहसास ये बेटियाँ ही समझ पाती…….
खुश हूँ अगर मैं बिटिया हूँ
खुशनसीब हूँ अगर मैं बिटिया की माँ हूँ …….
बेटियों की साथ मुस्कुराहट है
बेटियों के साथ त्योहार हैं
बेटियों के साथ विश्वास हैं
बेटियों के साथ सब कुछ ख़ास है
बेटियाँ दुलारी है
ये बेटियाँ बहुत प्यारी हैं