HELLO EVERYONE………….MY NAME IS SONALI SINGHAL….I LOVE TO WRITE…WRITING MY EXPERIENCE GIVES ME STRENGTH, ENCOURAGEMENT AND POWER TO EXPRESS AND IT ALSO GIVES MY WORDS, MY FEELINGS WINGS TO FLY…THANK YOU
रोज़ अख़बारो की
सुर्खियाँ गंभीर
रोज़ नोचते वो हमारा शरीर
फिर भी लड़ना पड़ता है
अदालत मैं साबित करना पड़ता है,
अधमरी हालत में गिरते पड़ते साबित कर भी दें
तो शैतान को हक़ है
उच्च न्यायाले में गुहार करने का
हे न्याया धीश हमे भी दिखा दो कोई रास्ता
बेआबरू पूर्व शरीर ज़िंदा करने का………
नन्नेह होंठ नादानियों की उम्र में बाबा से पूछते हैं
बाबा वक़्त है तो चलो ……………कुछ सवालों के भवर से झूझते हैं
कहो बिटिया बाबा ने कहा
बिटिया कहती
मुझे क्यों पैदा किया,
ज़मीन सर्की
कदम डगमगाए
पहले ही सवाल सुन
बाबा बैठे नज़रे झुकाए………
वो कहती
बाबा वो आदमी जो आपको अपना दोस्त बताता है
और घर आकर लड़कियाँ होने पर दुख जताता है,
क्या वो अपने घर में अपने बाबा को माँ
बुलाता है……
क्या रखी वो अपने भाई से बँधवाता है
और माथे पर तिलक अपने दोस्तों से करवाता है……..
क्या उसने अपना बचपन सिर्फ़ बाबा के आँचल में जीया है………
क्या उसने दूध अपने बाबा की छाती से पीया है,
बाबा मैं छोटी हूँ
पर मुझे सब समझ आता है,
क्या छुपाउँ अब आपसे
मुझे एकेला देख वो आदमी चॉकलेट क्यों देता है
मेरी छाती पर चूटी भर
मुझे अपना पियारा बेटा क्यों कहता है….
फिर किसी को भी आता देख
मुझे कहता है
जाओ अंदर काम करो
लड़कियों को यूँ टहलना शोभा नही देता है….
उसके चेहरे पर आदमी होने का घमंड झलकता है
बाबा क्या वो सीधा आसमान से धरती पर आ टपका है,
बाबा लड़कियों को बुरी नज़र से देखने वाला ये शक्स जब भी हमारे यहाँ आता है…..
मेरे अंदर जलते, हुए इस नफ़रत के आंदोलन को और भी बढ़ा जाता है……
बाबा मैं माँ के अंदर पैदा होने वाली जुवाला मुखी की वो आग हूँ
जिसे अब कोई जलने से रोक ना पाएगा
जो बीच में आएगा वो जल कर राख हो जाएगा……..
ये लोग शायद भूल गए हैं
जिस धरती पर ये कदम रख…. खड़े हैं
हम उसे भी माँ ही………… कहे हैं,
और बाबा
मेरी आखरी बात गौर से सुनना…….
ये लड़ाई जिसका मैने आज ऐलान किया है
इसकी शुरूवात
होगी आपके साथ
ये बात रखना याद……….
अब मैं…………. मैं नही हम है
हाथ लगा कर कोई देखे
हम भी बताएँगे …….हममे कितना दम है………
इस लिए अब सिर्फ़
बेटी बचाओ …………बेटी पढ़ाओ नही
आंदोलन उठाओ …….. राक्षस मिटाओ
मेरी बेटी मेरा अभिमान बड़ाओ
जय हिंद
धन्यवाद
