वादा रहालौटा देंगे हम जो दिया था उन्होंने…
बस हिसाब सिर्फ.. मोहब्बत का
उस दर्द का नहीं जो बोया था उन्होंने….

कि अब हम कभी नहीं मिलेंगे …
और हमारा मानना है.. कि….
हम कभी अलग ही नहीं..हुए….. .

तेरी मोहब्बत या तेरी नफ़रत
बस …
तेरे लबों पर मेरा नाम सुनकर मेरा प्यार मुझे मिल गया..
तू चाहे जो कहें
मुझ से मैं मिल गया….

दिल की आरजू सुन …
वो मुस्कुरा कर पूछ बैठे
सांसे मांग कर तुम
हमारी तरह हमको चाहोगे कैसे…..
