HELLO EVERYONE………….MY NAME IS SONALI SINGHAL….I LOVE TO WRITE…WRITING MY EXPERIENCE GIVES ME STRENGTH, ENCOURAGEMENT AND POWER TO EXPRESS AND IT ALSO GIVES MY WORDS, MY FEELINGS WINGS TO FLY…THANK YOU
नवरत्रों मे तुम जिस माँ को ढूँढ कर पूजा करने में व्यस्त रहते हो उसको तुमने कभी नहीं देखा और जो मां सदा ही तुम्हारे घर में रहती है उसको तुम पूजते नहीं इस लिए है मां के भक्तों उसकी इज़ात करोगे तो मां दुर्गा का वादा है वें सदा तुम्हारे दिल में भी रहेंगी... जय जग जनन्नी माँ के रूप मे सदेव कभी बेटी के रूप मे कहीं बहन के रूप मे कहीं धरम पत्नी के रूप में कहीं सखा के रूप में और इन सब से उपर इंसानियत के नाते हर एक नारी के रूप में... तो इसलिए मां दुर्गे को खुश करने के बजाए इन सब की इज़त करो इनका रखो मान मां सदा ही रहेंगी तुम्हारी देती तुम्हे वरदान नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं Sonalinirmit माँ जीवन मे अनमोल है माँ मीठे पियार के बोल है, माँ अंधेरे का उजाला है माँ पियार के रस से भरा पीयाला है, माँ है तो सब कुछ निराला है साथ चालू गर माँ के खुल जाता बंद हर एक टाला है, माँ के चर्नो मे चारो धाम है माँ ही सुबह और माँ ही शाम है, माँ की गोध मे संसार है माँ की आँखों से बरसता अनंत पियार है, माँ तू जगदंबा है हमारे आगे खड़ा हुआ खंबा है, जो हर धूप छाँ से हमे बचाती है गोध मे सिर रख हमे सुलाती है माँ तू विस्तार है माँ तू गीता का सार है, माँ संवेदना है माँ तू चेतना है, माँ का सर पर हाथ है तो सब आसान है माँ है तो सर पर आसमान है, माँ तू महान है माँ तेरे चर्नो को मेरा शत शत प्रणाम है तू है तो मुझमे जान है वरना सब कुछ बेज़ुबान है……. माँ तू महान है…….