WRITING MY EXPERIENCE THROUGH POETRY IS MY PASSION
कहते हैं शब्दों में बड़ी ताकत होती है
अगर कुछ समझ नहीं आ रहा
तो चलो इनका उच्चारण कर के देख लेते हैं
आओ मिलकर positive thinking
की एक chain बनाएं
All is well
All will be well
को बार बार दोहराएं

पहले वक़्त तुम्हारे हाथ में था
पर तुम्हारे पास नहीं
अब वक़्त तुम्हारे पास है
पर तुम्हारे हाथ में नहीं
कमाल देखो
तब तुम भाग रहे थे वक़्त नहीं
अब वक़्त भी बैठा गया और तुम भी पर कुछ कर सकते नहीं
तरस गए हैं कान
इन शब्दों से खिलने को
आज शनिवार है
आजा मेरे दोस्त मिलने को
ये परीक्षा की घड़ी है
इम्तेहान से भरी है
हिम्मत ना हारो दोस्तों
ये हमें सिखाने के लिए ही
आन पड़ी है
ए दोस्त
गुज़ारिश है तुमसे
उतना ही निकलना जितने की हो ज़रूरत
आज कह देते है
शायद तुम्हें पता ना हो
हम जी नही पाएँगे
बिन देखे तुम्हारी सूरत
Stay home Stay safe
कमाल है ना
इस वक़्त …. वक़्त ही बेशुमार है
और फिर भी हमे
वक़्त का ही इंतजार है